मामूली सा कार्टूनिस्ट। चम्बल के एक स्वाभिमानी इलाके भिंड (मध्य प्रदेश्) में जन्म पाया। पिछले २३ सालों से कार्टूनिंग सीख रहा हूँ, एकलव्य की तरह, कितना सीखा ये पाठक तय करें। पढ़ाई-लिखाई के दौरान मिली तमाम डिग्रियों को भूल चुका हूँ मैं, जीवन मैं कहीं काम नही आयीं। कार्टूनिंग के अलावा और कुछ मैं कर ही नही सकता। सच तो ये है कोई दूसरा काम मुझे आता भी तो नही। ग्वालियर, इंदौर, लखनऊ के बाद पिछले एक दशक से जयपुर में राजस्थान पत्रिका से जुड़ कर आम आदमी के दुःख-दर्द को समझने की और उस पीड़ा को साझा करने की कोशिश जारी है.....संपर्क abhishek3939@gmail.com
अभिषेक तिवारी
साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।