नाम: सुभाष नीरव


जन्म: 27–12–1953, मुरादनगर (उत्तर प्रदेश)

शिक्षा: स्नातक, मेरठ विश्वविद्यालय

कृतियाँ:‘यत्कचित’, ‘रोशनी की लकीर’ (कविता संग्रह)
‘दैत्य तथा अन्य कहानियाँ’, ‘औरत होने का गुनाह’
‘आखिरी पड़ाव का दु:ख’(कहानी-संग्रह)
‘कथाबिंदु’(लघुकथा–संग्रह),
‘मेहनत की रोटी’(बाल कहानी-संग्रह)

लगभग 12 पुस्तकों का पंजाबी से हिंदी में अनुवाद, जिनमें
“काला दौर”, “कथा-पंजाब – 2”, कुलवंत सिंह विर्क की चुनिंदा पंजाबी कहानियाँ”, “पंजाबी की चर्चित लघुकथाएं”, “तुम नहीं समझ सकते”(जिन्दर का कहानी संग्रह), “छांग्या रुक्ख”(बलबीर माधोपुरी की दलित आत्मकथा) और “रेत” (हरजीत अटवाल का उपन्यास) प्रमुख हैं।

सम्पादन अनियतकालीन पत्रिका ‘प्रयास’ और मासिक ‘मचान’ ।

ब्लॉग्स: सेतु साहित्य( उत्कृष्ट अनूदित साहित्य की नेट पत्रिका )
www.setusahitya.blogspot.com


वाटिका(समकालीन कविताओं की ब्लॉग पत्रिका)
www.vaatika.blogspot.com


साहित्य सृजन( साहित्य, विचार और संस्कृति का संवाहक)
www.sahityasrijan.blogspot.com


गवाक्ष (हिंदी–पंजाबी के समकालीन प्रवासी साहित्य की प्रस्तुति)
www.gavaksh.blogspot.com


सृजन–यात्रा ( सुभाष नीरव की रचनाओं का सफ़र)
www.srijanyatra.blogspot.com


पुरस्कार/सम्मान: हिन्दी में लघुकथा लेखन के साथ-साथ पंजाबी-हिन्दी लघुकथाओं के श्रेष्ठ अनुवाद के लिए ‘माता शरबती देवी स्मृति पुरस्कार, 1992’ तथा ‘मंच पुरस्कार, 2000’ से सम्मानित।

सम्प्रति :भारत सरकार के पोत परिवहन मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी(प्रशासन)।

सम्पर्क: 248, टाईप–3, सेक्टर–3, सादिक नगर, नई दिल्ली–110049

ई मेल: subhashneerav@gmail.com
subhneerav@gmail.com


दूरभाष : 011–26264912(निवास)
09810534373

साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।