4 जून 1958 को सुलतानपुर (उ.प्र.) में जन्मे देवमणि पांडेय

हिन्दी और संस्कृत में प्रथम श्रेणी एम.ए. हैं। अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रिय कवि और मंच संचालक के रूप में सक्रिय हैं। अब तक दो काव्यसंग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- "दिल की बातें" और "खुशबू की लकीरें"। मुम्बई में एक केंद्रीय सरकारी कार्यालय में कार्यरत पांडेय जी ने फ़िल्म 'पिंजर', 'हासिल' और 'कहां हो तुम' के अलावा कुछ सीरियलों में भी गीत लिखे हैं। फ़िल्म ' पिंजर ' के गीत '' चरखा चलाती माँ '' को वर्ष 2003 के लिए 'बेस्ट लिरिक आफ दि इयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आपके द्वारा संपादित सांस्कृतिक निर्देशिका 'संस्कृति संगम' ने मुम्बई के रचनाकारों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है।

सम्पर्कः देवमणि पाण्डेयः ए-2,
हैदराबाद एस्टेट,
नेपियन सी रोड,
मालाबार हिल, मुम्बई - 400 036,
M: 99210-82126 / R : 022-23632727,
email : devmanipandey@gmail.com

साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।