परिचय
उपासना अरोरा
जन्म : २४ जून १९८६, नई दिल्ली ( यही पर पली और बड़ी हुई हूँ)
शिक्षा : एम. बी. ए.
संप्रति : नवम्बर २००७ से एक हेनले इंडस्ट्रीज नामक संस्था में कार्यरत
कविता लिखने का शौक बचपन से ही रहा है और ११ साल की उम्र से लिख रही हूँ। कविताओं को लेकर कभी किसी विचारधारा को नही माना, सिर्फ़ इतना ही जानती हूँकि मेरे मन में सभी विचार काव्यात्मक रूप में ही आते हैं, कभी कलम से कागज़ पर उतर जाते हैं तो कभी सोच में ही गुम हो जाते है । भाषा या शैली के दायरे में स्वयंको कभी नही बाँधा, क्यूंकि जब सोच को मैं किसी दायरे में नही रख सकती तो कविता को कैसे रख पाउंगी॥
साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।