परिचय

नाम: सतपाल ख्याल

उम्र: ३५ साल

पेशा: ईंजीनियर.

निवास: हिमाचल ( बद्दी)

प्रकाशन:

समय-समय पर कई पत्र-पत्रिकाओं मे छपता रहा हूँ|, और एक साल से अदब की सेवा कर रहा हूँ| एक ब्लाग का संचालन कर रहा हूँ जो केवल ग़ज़ल को समर्पित है| कई नेट पत्रिकाओं जैसे अनुभुति आदि पर सम्मान से छ्पा हूँ| एक ग़ज़ल संग्रह प्रकाशनाधीन है . बाकी शायरी मेरा शौक़ नही जिंदगी है|


अन्य ब्लोग: http://aajkeeghazal.blogspot.com/



साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।