
जन्मः अप्रैल १९३३ , दिल्ली, भारत
शिक्षाः एम.ए., लन्दन विश्वविद्यालय तथा ब्राइटन विश्वविद्यालय में गणित, ऑडियो विज़ुअल एड्स तथा स्टटिस्टिक्स। उर्दू का भी अध्ययन।
कार्य-क्षेत्रः १९६२ - १९६४ तक स्व: श्री ढेबर भाई जी के प्रधानत्व में भारतीय घुमन्तूजन (Nomadic Tribes) सेवक संघ के अन्तर्गत राजस्थान रीजनल ऑर्गनाइज़र के रूप में कार्य किया। १९६५ में इंग्लैण्ड के लिये प्रस्थान। १९८२ तक भारत, इंग्लैण्ड तथा नाइजीरिया में अध्यापन। अनेक एशियन संस्थाओं से संपर्क रहा। तीन वर्षों तक एशियन वेलफेयर एसोशियेशन के जनरल सेक्रेटरी के पद पर सेवा करता रहा। १९९२ में स्वैच्छिक पद से निवृत्ति के पश्चात लन्दन में ही मेरा स्थाई निवास स्थान है।
१९६० से १९६४ की अवधि में महावीर यात्रिक के नाम से कुछ हिन्दी और उर्दू की मासिक तथा साप्ताहिक पत्रिकाओं में कविताएं, कहानियां और लेख प्रकाशित होते रहे। १९६१ तक रंग-मंच से भी जुड़ा रहा ।
दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिकाओं “कादम्बिनी”,”सरिता”, “गृहशोभा”, हैदराबाद से प्रकाशित “पुष्पक” तथा वैब मैग्ज़ीन “कलायन”, “गर्भनाल”, “काव्यालय”, “इन्द्र दर्शन”(इंदौर), “निरंतर”, ”अभिव्यक्ति”, “अनुभूति”, “साहित्यकुञ्ज”, “महावीर”, “अनुभूति कलश” आदि अनेक जालघरों में हिन्दी और उर्दू भाषा में कविताएं ,कहानियां और लेख प्रकाशित होते रहते हैं।
साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।