मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जन्मे अमन दलाल एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में बी.टेक. के विद्यार्थी हैं। लेखन में बहुत अर्से से रूचि है। विद्यालयीन स्तर पर लेखन, वाद-विवाद आदि के लिये कै बार पुरुस्कृत भी हुये हैं। अंतरजाल पर भी सक्रिय हैं।

साहित्य शिल्पी पर इनकी रचनाओ के लिये यहाँ क्लिक करें।