महावीर अग्रवाल का जन्म ५ मई १९४६ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का गाँव `कुरुद' में हुआ। आपने एम.काम., पीएच.डी तक की शिक्षा प्राप्त की है।
आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं :-
लाल बत्ती जल रही है (व्यंग्य संग्रह), गधे पर सवार इक्कीसवीं सदी (व्यंग्य संग्रह), श्वेत कपोत की वसीयत (पंडित नेहरू पर), कुष्ठ और सामाजिक चेतना, न्याय के लिए लड़ता हुआ जटायु, आखिर कब तक (सात नाटकों का संकलन), काशी का जुलाहा (कबीर पर एक पूर्ण नाटक), छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य: नाचा (शोधग्रंथ), तीजन की कहानी (नव साक्षरों के लिए), पंडवानी की खुशबू: ऋतु वर्मा , हबीब तनवीर का रंग संसार।
आपके द्वारा सम्पादित पुस्तकें हैं:- शमशेर: कवि से बड़े आदमी, नागार्जुन: विचार सेतु , त्रिलोचन:किंवदंती पुरुष, मुकुटधर पाण्डेय: व्यक्ति एवं रचना, कबीर तेरे रुप अनेक, संवेदना के धरातल, निरक्षर व्यक्ति क्यों पढ़ें, सूत्रधार (बीस नाटकों का संकलन), लोक संस्कृति: आयाम एवं परिप्रेक्ष्य, श्री व्यंग्य सप्तक (दो खण्डों में)।
आप साहित्यिक पत्रिका `सापेक्ष' का २५ वर्षों से संपादन कर रहे हैं।
साहित्य शिल्पी पर इनकी सम्पूर्ण रचनाओं के लिए यहाँ चटखा लगाए।