श्री अखिलेश का जन्म 1960 में सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) के बादीपुर नामक गाँव में हुआ।
वर्तमान में "तद्भव" के संपादन एवं संचालन में संलग्न अखिलेश जी की "आदमी नहीं टूटता", "मुक्ति और शापग्रस्त" (कहानी संग्रह) तथा "अन्वेषण" (उपन्यास) आदि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। कई कहानियों का मंचन और अनुवाद भी आपने किया है। तद्भव के अतिरिक्त "वर्तमान साहित्य" और "अतएव" के सम्पादन से भी आप जुड़े रहे हैं।
सम्मान : श्रीकांत वर्मा पुरस्कार, परिचय सम्मान, बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार, वनमाली कथा सम्मान तथा इंदु शर्मा कथा सम्मान
वर्तमान में "तद्भव" के संपादन एवं संचालन में संलग्न अखिलेश जी की "आदमी नहीं टूटता", "मुक्ति और शापग्रस्त" (कहानी संग्रह) तथा "अन्वेषण" (उपन्यास) आदि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। कई कहानियों का मंचन और अनुवाद भी आपने किया है। तद्भव के अतिरिक्त "वर्तमान साहित्य" और "अतएव" के सम्पादन से भी आप जुड़े रहे हैं।
सम्मान : श्रीकांत वर्मा पुरस्कार, परिचय सम्मान, बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार, वनमाली कथा सम्मान तथा इंदु शर्मा कथा सम्मान
साहित्य शिल्पी पर इनकी सम्पूर्ण रचनाओं के लिए यहाँ चटखा लगाए।