संजीव हिन्दी कथा जगत में एक सुपरिचित नाम हैं। 1947 में सुल्तानपुर (उत्तरप्रदेश) में जन्मे संजीव की शिक्षा दीक्षा पश्चिम बंगाल में हुई।संप्रति आप इंडियन आयरन एंड स्टील कं., कुल्टी के केमिस्ट इंचार्ज के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति के पश्चात "अक्षर पर्व" (रायपुर) का संपादन कर रहे हैं।
इनके अब तक दस कहानी संग्रह तथा आठ उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। एक उपन्यास "सावधान नीचे आग है" के एक अंश पर "काला हीरा"नाम से एक टेलीफिल्म भी बन चुकी है।