पेशे से चार्टड एकाउन्टेन्ट समीर लाल, जबलपुर (म.प्र.) के मूल निवासी हैं। वर्तमान में आप कनाडा में रह रहे हैं और वहीं के एक बैंक में तकनीकी सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं।
आप उड़न तश्तरी के नाम से चिट्ठे पर लिखते हैं जो कि २००७ में "तरकश स्वर्णकलम" विजेता एवं इंडी ब्लॉगिज द्वारा विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय चिट्ठा है।
इसी माह आपका नया काव्य संग्रह ’बिखरे मोती’ भी प्रकाशित हुआ है।
आप उड़न तश्तरी के नाम से चिट्ठे पर लिखते हैं जो कि २००७ में "तरकश स्वर्णकलम" विजेता एवं इंडी ब्लॉगिज द्वारा विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय चिट्ठा है।
इसी माह आपका नया काव्य संग्रह ’बिखरे मोती’ भी प्रकाशित हुआ है।
साहित्य शिल्पी पर इनकी सम्पूर्ण रचनाओं के लिए यहाँ चटखा लगाए।