सुलभ जायसवाल 'सतरंगी' का जन्म 31 अगस्त, 1982, को अररिया, बिहार में हुआ. कंप्यूटर साइंस में स्नातक एवं पेशे से सूचना प्रोधोगिकी विशेषज्ञ निजी क्षेत्र दिल्ली में कार्यरत हैं. बचपन से कवितायेँ लेखन का शौक रहा. कॉलेज के दिनों में स्थानीय समाचार पत्रों और विभिन्न पत्रिकाओं में लिखते छपते रहे हैं. ग़ज़ल और हास्य व्यंग्य लेखक के रूप में ज्यादा सराहे गए. सक्रिय ब्लोगर हैं. हिंदी ऊर्दू साहित्य विकास के प्रति समर्पण का भाव है. शैक्षणिक एवं सामजिक गतिविधियों में हाथ बंटाना अच्छा लगता है.
ईमेल: sulabh.jaiswal@gmail.com