नाम : डॉ. अनिल चड्डा


आप विज्ञान में स्नातक हैं तथा आपनें हिन्दी में एम. ए. एवं पी. एच. डी. भी की है। आप दिल्ली में जन्मे और यही आपकी कर्म भूमि भी रही हैं । इस समय आप सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं।


आपकी कविता में बचपन से हीअभिरुचि थी तथा आप 14-15 वर्ष की उम्र से ही साहित्य सेवा कर रहे हैं। आपकी कविताएँ सरिता, मुक्ता, दैनिक टरिब्यून, इत्यादि के साथ साथ अनेक अंतर्जाल पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं।


सम्पर्क : anilkr112@gmail.com